scriptPatrikaNews@10AM: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Ceacefore violation,delhi rain,shilong bjp candidate,UAE india,Suresh | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@10AM: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
2- राजधानी दिल्ली में मौसम ने ली करवट
3- शिलॉन्ग से बीजेपी प्रत्याशी सनबोर शुलई ने दी सुसाइड की धमकी
4- सयुक्त अरब अमीरात का बड़ा ऐलान
5- केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु का ट्वीट

नई दिल्लीApr 12, 2019 / 10:06 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@10AM: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन

पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से की फायरिंग

करीब 8.30 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने की फायरिंग
बीएसएफ पाकिस्तान को दे रही है माकूल जवाब

LOC पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सीमा पर बने हुए हैं तनाव के हालात

भारत की बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर हालात और हुए खराब
2- राजधानी दिल्ली में मौसम ने ली करवट

एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश

दिल्ली वालों को बारिश ने दी गर्मी से राहत

गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से तापमान गिरा

आगामी दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी

इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचेगा

मौसम विभाग ने गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है
3- शिलॉन्ग से बीजेपी प्रत्याशी सनबोर शुलई ने दी सुसाइड की धमकी

सिटीजनशिप बिल को लेकर सनबोर शुलई ने सुसाइड की धमकी दी है

‘मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बिल लागू होने पर कर लूंगा आत्महत्या’
‘बीजेपी ने केंद्र की सत्ता में लौटने पर बिल को लागू करने का वादा किया है’

‘मेरे जीवित रहने तक नागरिकता विधेयक को तब तक लागू नहीं किया जाएगा’

‘अगर भारत के किसी अन्य हिस्से में यह विधेयक लागू किया जाता है तो मुझे कोई समस्या नहीं है’
‘मैंने पहले प्रधानमंत्री और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं को एक पत्र सौंपा था’

‘मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों को विधेयक से छूट देने की मैंने मांग की है’

4- सयुक्त अरब अमीरात का बड़ा ऐलान
सयुक्त अरब अमीरात फिर निभाई भारत के साथ दोस्ती

भारत को मिलेगा अबू धाबी इंटरनेशनल बुक फेयर का गेस्ट ऑफ ऑनर

कुछ दिन पहले UAE ने एक आतंकी को भारत को सौंपा था
UAE के प्रयासों से ही OIC में भारत को मिला था गेस्ट ऑफ ऑनर

भारत के शामिल के कारण पाक ने किया था OIC सम्मेलन का बहिष्कार

OIC सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुआ था OIC सम्मेलन

5- केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु का ट्वीट

जेट एयरवेज के आर्थिक संकट को लेकर किया ट्वीट

‘मैंने अपने सचिव को जेट एयरवेज के मामले में निर्देश दिए हैं’
‘यात्रियों की सुविधा के लिए जरुरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं’

‘साथ ही मैंने यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहा है’

भुगतान नहीं होने से बोइंग विमान को एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर जब्त किया गया है
यह पहली बार है जब जेट एयरवेज के किसी विमान को जब्‍त किया गया है

सूत्रों के मुताबिक यह विमान मंगलवार को मुंबई से एम्सटर्डम गया था

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@10AM: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो