scriptकेदारनाथः जिंदा बच्चों को मृत बताकर हड़पा मुआवजा | cheating in compensation during kedarnath disaster | Patrika News
विविध भारत

केदारनाथः जिंदा बच्चों को मृत बताकर हड़पा मुआवजा

दंपत्ति के घर से मिले फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

Nov 24, 2015 / 12:55 pm

पुनीत पाराशर

compensation cheating in kedarnath

compensation cheating in kedarnath

भोपाल। आपदा में अपने बेटा-बेटी को मरा दर्शाकर मध्यप्रदेश के एक दंपति ने उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सरकार से मुआवजे के नाम पर सात लाख रुपए हड़प लिए। नगर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रविवार देर रात विवाद की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी विष्णुघाट के पास गंगा किनारे रह रहे एक दंपति और उनके पांच बच्चों को नगर कोतवाली ले आए। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल कर सामने आया।

दंपति ने देहरादून त्रासदी में अपने दोनों बच्चों को मृत बताकर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार से 7 लाख रुपए की मुआवजा राशि हड़प ली थी। पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली तो वहां से दो लाख रुपए से अधिक की बैंक एफडी मिली।

हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सितंबर माह में उसी के आधार पर रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बेटा-बेटी के मृत्यु प्रमाणपत्र भी ले लिए। नवंबर माह में प्रदेश सरकार ने मुआवजे के नाम पर लाखों रुपए का चेक दंपति के पते पर भेजा। यही नहीं दंपति ने मध्यप्रदेश सरकार से भी मुआवजे के नाम पर कई लाख रुपए ले लिए।

Home / Miscellenous India / केदारनाथः जिंदा बच्चों को मृत बताकर हड़पा मुआवजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो