scriptचीन की ना’पाक’ चाल, उत्तराखंड में घुसे सैकड़ों सैनिक | Chinese soldiers infiltration into uttarakhand barahoti on 26 july | Patrika News
विविध भारत

चीन की ना’पाक’ चाल, उत्तराखंड में घुसे सैकड़ों सैनिक

बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को 2 घंटे तक चाइनीज सेना के जवान भारतीय सीमा में घुसे रहे। हालांकि भारतीय सेना के कड़े विरोध के बाद चीन की सेना वापस लौट गई। हालांकि प्रशासन ने किसी तरह की घुसपैठ की ख़बर से इनकार किया है।

Jul 31, 2017 / 05:12 pm

Prashant Jha

Chiness Soilders into Uttrakhand

Chiness Soilders into Uttrakhand



चीनी जवान 2 घंटे तक भारतीय सीमा में रहे
बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को 2 घंटे तक चाइनीज सेना के जवान भारतीय सीमा में घुसे रहे। हालांकि भारतीय सेना के कड़े विरोध के बाद चीन की सेना वापस लौट गई। हालांकि प्रशासन ने किसी तरह की घुसपैठ की ख़बर से इनकार किया है।


सीमा विवाद को लेकर तनाव के हालात
भारतीय समय के अनुसार ये घुसपैठ सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे के बीच की गई। चाइनीज सेना के करीब 200-300 जवान भारतीय सीमा में 200-300 मीटर तक घुस आए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सिक्कम के डोकलाम सीमा को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीनी अखबार में कई बार इस मुद्दे पर खबरें छापी गई है। सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर भी बातचीत की गई है। 

ये भी देखें:

Home / Miscellenous India / चीन की ना’पाक’ चाल, उत्तराखंड में घुसे सैकड़ों सैनिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो