विविध भारत

नागरिकता संशोधन कानून ने बापू के सपनों को पूरा किया: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने CAA के पारित होने के साथ ही सरकार ने महात्मा गांधी की इच्छा पूरी कर दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की

नई दिल्लीJan 31, 2020 / 05:04 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 ( CAA ) के पारित होने के साथ ही सरकार ने महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi )
की इच्छा पूरी कर दी है और उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की।

बजट सत्र से पहले संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे खुशी है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) लागू करने से राष्ट्रपिता की इच्छा पूरी हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र में विपक्ष से सार्थक बहस की अपील की

 

https://twitter.com/hashtag/BudgetSession?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कोविंद ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर होने वाले अत्याचारों की भी निंदा की और ‘विश्व समुदाय से इस पर संज्ञान लेने और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।’

राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार यह स्पष्ट करती है कि जो प्रक्रियाएं पहले सभी धर्मों के लोगों के लिए थीं,

जिन्होंने भारत में विश्वास किया और भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं, आज भी वही हैं।

उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, दिल्ली आने वालीं 6 ट्रेनें

 

https://twitter.com/hashtag/BudgetSession?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आईटीओ पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

उन्होंने कहा कि किसी भी पंथ का व्यक्ति इन प्रक्रियाओं को पूरा कर सकता है और भारत का नागरिक बन सकता है। सरकार ने किसी भी क्षेत्र और विशेष रूप से पूर्वोत्तर में शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए कई प्रावधान बनाए हैं। नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों से संबंधित व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करता है, पिछले साल दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद द्वारा पारित किया गया था।

लोकसभा ने पिछले साल नौ दिसंबर को नागरिकता संशोधन विधेयक पारित किया, जबकि राज्यसभा ने इसे 12 दिसंबर को पारित किया था।

Home / Miscellenous India / नागरिकता संशोधन कानून ने बापू के सपनों को पूरा किया: राष्ट्रपति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.