विविध भारत

Clean City in India: इस आधार पर चुना जाता है देश का सबसे साफ शहर, मिलता खास पुरस्कार

Swachh Survekshan 2020 के नतीजों का हुआ ऐलान, Indore चौथी बार बना Clean City of India
Clean City of India बनने गुजरना पड़ता है खास इम्तिहान से
कई मानकों को पर खरा उतरने के बाद मिलता है सबसे साफ शहर का खिताब

Aug 21, 2020 / 04:24 pm

धीरज शर्मा

ये है क्लिन सिटी बनने का आधार

नई दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अवार्ड ( Swachh Survekshan 2020 ) की घोषणा हो चुकी है। केंद्रीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Hardeep Singh Puri ) ने इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर ( Clean City in India ) का खिताब दिया है। लगातार चौथी बार इंदौर ( Indore ) ने स्वच्छ शहर बनने का खिताब हासिल किया। हालांकि ये खिताल हासिल करना इतना आसान काम नहीं है। वो भी कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच एक बार फिर अपनी कोशिशों और काम के जरिए इंदौर समेत की शहरों ने सफाई में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस खास खिताब को हासिल करने पर खास अवॉर्ड नवाजा जाता है। इस प्रतिस्पर्धा में अव्वल आने वाले को पुरस्कार के तौर पर महात्मा गांधी का स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट दिया जाता है। आईए जानते हैं आखिर इस सर्वेक्षण का आधार क्या है।
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर शुरू हो रही है मेट्रो, जानिए क्या होंगे नए नियम

दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 2016 से संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण, दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण है। यह शहरों और महानगरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया है।
इस सर्वेक्षण का मकसद नागरिक सेवा वितरण में सुधार, स्वच्छ शहरों का निर्माण और सफाई के प्रति नागरिकों के व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाना है।

मिलता है ये मौका
इसके जरिए लोगों, संसाधनों और अधिकारियों को यह साबित करने का मौका मिलता है कि उनका शहर, भारत के सभी शहरों में सबसे साफ और बेहतर है।
ये है सर्वेक्षण का आधार
स्वच्छता सर्वेक्षण के जरिए शहरों को सफाई के मामले में कुछ बातों पर आंका जाता है। इसके आधार पर ही इन शहरों की रैंकिंग की जाती है।

स्वच्छ शहर को चुने जाने के प्रमुख घटकों में वहां पर अपशिष्ट संग्रहण अर्थात घरों से कूड़ा एकत्रित करना और परिवहन, प्र-संस्करण एवं निष्पादन (कूड़े को रीसाइकिल करना और उसका सही डिस्‍पोजल करना), संवहनीय स्वच्छता और नागरिकों की सहभागिता और नवाचार आदि शामिल हैं।
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश

इनके आधार पर केंद्र सरकार की ओर से इन्‍हें नंबर दिए जाते हैं। इसके अलावा इनकी रैंकिंग तय करने में भारत सरकार की तरफ से अधिकृत स्वतंत्र संस्था और मैदानी मूल्यांकन के अलावा जनता से मिलने वाली राय और उनकी ओर से दिए गए परिणाम भी शामिल किए जाते हैं।
शहरी क्षेत्रों में होने वाले इस सर्वेक्षण की जिम्‍मेदारी मंत्रालय की तरफ से क्‍वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ( QCI ) को सौंपी गई है।
हर जिले का मूल्यांकन 4 मापदंडों के आधार पर होता है। सबसे अधिक अंक स्‍वच्‍छ जल और शौचालय की सुलभता को दिए जाते हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण को तीन भागों में विभाजित किया गया है। इसमें वहां सेवा स्तर की स्थिति, स्वतंत्र अवलोकन और नागरिक प्रतिक्रिया शामिल है।
रैंकिग के मामले में शहरों का व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शन के साथ ही उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर स्थान तय होता है। हर शहरी स्थानीय निकायों के प्रदर्शन को भी मूल्यांकन के 6 क्षेत्रों के आधार पर नंबर दिए जाते हैं।

Home / Miscellenous India / Clean City in India: इस आधार पर चुना जाता है देश का सबसे साफ शहर, मिलता खास पुरस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.