सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने किया दावा, मैंने कभी भी सुरक्षा नहीं मांगी
Highlights
- सरकार की ओर से कहा गया है कि यह फैसला सुरक्षा की नियमित समीक्षा के बाद उठाया।
- कहा-याकूब मेमन की मौत की सजा के बाद धमकी मिली थी, इसके बाद उन्हें सुरक्षा मिली।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी ( Maharashtra Politics ) संग्राम तेज हो गया है। इस राजनीतिक गहमागहमी के बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। उसने कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी है।
उद्धव सरकार ने पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ( Ex CM Devendra Fadnavis ) की सुरक्षा को घटा दिया है।
I never asked for security even when I was state president. I got it for the first time when I became CM & when I got threats after Yakub Memon's death sentence & other instances. I feel it should be given based on threat perception: Devendra Fadnavis, LoP in Maharashtra Assembly https://t.co/ujLbKsaSNO pic.twitter.com/kwp9bGrWEm
— ANI (@ANI) January 10, 2021
इस मामले में पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब भी मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी। मुझे पहली बार तब सुरक्षा मिली जब मैं सीएम बना और तब मुझे याकूब मेमन की मौत की सजा के बाद धमकी मिली। तब मुझे धमकी के आधार पर यह सुरक्षा मिली थी।
सरकार की ओर से कहा गया है कि यह फैसला सुरक्षा की नियमित समीक्षा के बाद उठाया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, फडणवीस की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y+ कर दी गई है। साथ ही फडणवीस के सुरक्षा काफिले से एक बुलेट प्रूफ वाहन को हटा लिया गया है। इसके अलावा फडणवीस की पत्नी अमृता की सुरक्षा भी Y+ से घटाकर X कर दिया गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi