scriptआपराधिक मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी | CM Kejriwal gets big relief in criminal defamation case | Patrika News
विविध भारत

आपराधिक मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए केजरीवाल को बड़ी राहत दी है।

Nov 05, 2018 / 07:43 pm

Anil Kumar

आपराधिक मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी

आपराधिक मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानहानि के मामले में बड़ी राहत मिली है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

https://twitter.com/ANI/status/1059383611353427968?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि वर्ष 2012 में केजरीवाल ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर पवन खेड़ा ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। बता दें कि उस दौरान पवन खेड़ा शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव थे। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि शीला दीक्षित और बिजली कंपनियों के बीच गठबंधन है।

केजरीवाल ने याचिका रद्द करने की मांग की थी

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने निचली अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई पर रोक लगाते हुए उसे खारिज करने की मांग की थी। इधर जस्टिस एके पाठक ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली सरकार व शिकायतकर्ता पवन खेड़ा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जबकि दूसरी ओर कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया था। उस फैसले के मुताबिक सांसद व विधायकों के मामलों की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी होनी चाहिये। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि मानहानि की यह शिकायत दायर करने वाले पवन खेड़ा को कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी मानहानि नहीं हुई है। इसलिये इस मामले को खारिज किया जाना चाहिये। बता दें कि इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने इस शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को 31 जनवरी 2013 को बतौर आरोपी समन जारी किया गया था और 28 अक्तूबर 2013 को केजरीवाल पर आरोप तय किये थे।

Home / Miscellenous India / आपराधिक मानहानि मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो