scriptकोयला ब्लॉक आवंटन मामले में 13 जुलाई को होगी सुनवाई | Coal block allocation case: Hearing to take place on July 13 | Patrika News
विविध भारत

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में 13 जुलाई को होगी सुनवाई

दिल्ली की
एक अदालत ने जिंदल स्टील से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में सीबीआई को आरोपियों को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने के
निर्देश दिए

Jun 30, 2015 / 04:08 pm

सुभेश शर्मा

Coal Block

Coal Block

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जिंदल स्टील से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपियों को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही अदालत ने इस मामले की सुनवाई 13 जुलाई तक के लिए टाल दी।

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर ने जांच एजेंसी को आरोपी को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की। अदालत जिंदल स्टील और गगन स्पंज को झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक आवंटित किए जाने से संबंधित मामले पर सुनवाई कर रही थी।

उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय इस्पात तथा कोयला मंत्री दसारी नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता और अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र करने तथा धोखाधड़ी का आरोप है।

Home / Miscellenous India / कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में 13 जुलाई को होगी सुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो