scriptमाकपा की केंद्र सरकार को नसीहत, ट्रंप के ऐलान के बावजूद खरीदते रहें ईरान से तेल | communist party suggest modi government to continue buying oil from Iran | Patrika News
विविध भारत

माकपा की केंद्र सरकार को नसीहत, ट्रंप के ऐलान के बावजूद खरीदते रहें ईरान से तेल

अमरीका ने तेल प्रतिबंधों पर कुछ देशों को दिए छूट हटाने का फैसला किया है
इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है
माकपा की केंद्र सरकार को नसीहत है कि ईरान से तेल खरीदते रहना चाहिए

Apr 23, 2019 / 06:23 pm

Shweta Singh

Modi Trump

माकपा की केंद्र सरकार को नसीहत, ट्रंप के ऐलान के बावजूद खरीदते रहें ईरान से तेल

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तेल खरीदार देशों को मई से प्रतिबंधों पर छूट नहीं देने का फैसला किया है। इस ऐलान के बाद मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अमरीका की धमकी के बावजूद भारत को ईरान से तेल खरीदते रहना चाहिए। आपको बता दें कि अमरीका ने साफ कहा है कि जो भी देश ईरान से तेल खरीदेगा, उसे उसके प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

‘अमरीका का एकतरफा फैसला’

वहीं, माकपा ने अमरीका के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि, ‘चूंकि अमरीका ने एकतरफा इन अवैध प्रतिबंधों को लागू किया है, इसलिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को इन प्रतिबंधों को नजरअंदाज करते हुए ईरान से तेल खरीदते रहना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्र के हित में है।’

यह भी पढ़ें
-

EXCLUSIVE: हिंदुत्व नहीं विकास पर लड़ रहे चुनाव: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

ट्रंप प्रशासन का फैसला

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने इस संबंध में भारत और कुछ अन्य देशों को दी गई छूट का विस्तार नहीं करने का फैसला किया है। यदि भारत, ईरान से तेल आयात बंद करता है तो यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को प्रभावित कर सकता है।

Home / Miscellenous India / माकपा की केंद्र सरकार को नसीहत, ट्रंप के ऐलान के बावजूद खरीदते रहें ईरान से तेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो