कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के पद से मुक्त होने की मांग की, ट्वीट के जरिए कही ये बात
Highlights
- शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को ट्वीट कर अपनी इच्छा को जाहिर किया।
- बिहार कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की गुजारिश की है।

पटना। बिहार के सियासी गलिरारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी पदों से मुक्त होने की अपील की है। शक्ति सिंह गोहिल ने सोमवार को ट्वीट कर अपनी इच्छा को जनता और पार्टी नेतृत्व के सामने रखी।
Due to some personal reasons, I have requested Congress high command to relief me from the post of Bihar in-charge and assign me some other post for the next few months: Shaktisinh Gohil, Congress to ANI (file pic) pic.twitter.com/0izbNCBdgU
— ANI (@ANI) January 4, 2021
गौरतलब है कि शक्ति सिंह गोहिल बिहार कांग्रेस के प्रभारी के साथ ही गुजरात कोटे से राज्यसभा सदस्य भी हैं। ऐसे में उन्हें निजी कारणों का हवाला देकर पार्टी आलाकमान से उन्हें बिहार कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त करने की गुजारिश की है।
गौरतलब है कि बिहार के बीते दो चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में संभावना थी कि बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की जगह पार्टी महासचिव और मुख्य रणदीप सिंह सुरजेवाला को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बिहार के विधानसभा 2020 चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर खड़ी हुई थी, जिसमें से केवल 19 सीटों पर वह जीत हासिल कर सकी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi