scriptCorona Impact: राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ को करोड़ों का झटका | Corona Impact: GST collection down in Rajasthan, MP, Chhattisgarh | Patrika News
विविध भारत

Corona Impact: राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ को करोड़ों का झटका

एकाएक घटा इन राज्यों का जीएसटी कलेक्शन।
मार्च 19 की बराबरी भी नहीं कर सका यह माह।

जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट

जीएसटी कलेक्शन में भारी गिरावट

शादाब अहमद/नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जहां हजारों लोग संक्रमित होकर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी दिखने लगा है। देश का जीएसटी कलेक्शन करीब 12 से 14 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा था, लेकिन पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस ने काम-धंधों की कमर तोड़ कर रख दी। हालात इतने खराब हो गए कि इस बार मार्च में जीएसटी कलेक्शन मार्च 2019 के बराबर भी नहीं पहुंच सका। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को करीब ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।
कोरोना से लड़ाई में भारत को मिली बड़ी सफलता, अगले पांच दिन में हो जाएगा कमाल

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते मार्च महीने के आखिरी 15 दिन देशभर में उथल-पुथल वाले रहे। आर्थिक नुकसान का अंदाजा सभी को था, लेकिन अब इसके आंकड़े सामने आने लगे हैं। राजस्थान में जीएसटी वृद्धि दर 2018-19 के मुकाबले में 2019-20 में करीब 10 फीसदी की बनी हुई थी।
मार्च में यह निगेटिव 10 फीसदी हो गई। इसी तरह मध्यप्रदेश में मार्च में यह दर घटकर निगेटिव 10 फीसदी और छत्तीसगढ़ में निगेटिव 2 फीसदी हो गई। इसके चलते वार्षिक जीएसटी कलेक्शन वृद्धि दर पर असर पड़ा।

ऐसे गिरती गई जीएसटी कलेक्शन की वृद्धि दर फीसदी में (2018-19 की तुलना में)

कोरोना वायरस के चलते जयपुर शहर परकोटे में कर्फ्यू के दौरान ड्रोन कैमरा से रखी जा रही निगरानी
यही वजह है कि अकेलेे राजस्थान के हाथ से करीब 950 करोड़ निकल गए। जबकि एमपी को करीब 500 और छत्तीसगढ़ को करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
सबसे अधिक कलेक्शन वाला महीना दे गया घाटा

वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च के होने के चलते सभी विभागों में लक्ष्य हासिल करने का दबाव रहता है। इसके चलते इस बार सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन की इसी महीने में उम्मीद थी। इस महीने में राजस्थान को करीब 3500 करोड़ रुपए जीएसटी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हाथ में केवल 2820 करोड़ रुपये ही आए।

ऐसे गिरती गई जीएसटी कलेक्शन की वृद्धि दर फीसदी में (2018-19 की तुलना में)

राज्यदिसंबर 19जनवरी 20फरवरी 20मार्च 20वार्षिक
राजस्थान10109-107
मध्यप्रदेश161411-810
छत्तीसगढ़15104-25

मार्च महीने का तुलनात्मक कलेक्शन (करोड़ों रुपए में)

राज्यमार्च 19मार्च 20अंतर (फीसदी में)
राजस्थान31322820-10
मध्यप्रदेश26242407-8
छत्तीसगढ़21432093-2

कुल जीएसटी कलेक्शन (करोड़ों रुपए में)

राज्य2019 2020
राजस्थान3072232821
मध्यप्रदेश2568328354
छत्तीसगढ़2293224160

Home / Miscellenous India / Corona Impact: राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ को करोड़ों का झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो