scriptCoronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव | Coronavirus: AIIMS Doctors writes Letter to Home Minister Amit Shah | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 527 हो गई
डॉक्टर को कोरोना के इलाज के दौरान कई समस्याओं से पड़ रहा जूझना

नई दिल्लीMar 24, 2020 / 06:16 pm

Mohit sharma

Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव

Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 527 हो गई है। हालांकि केंद्र सरकार ( Modi Goverment ) और राज्य सरकारों के साथ स्वास्थ्य विभाग ( Helth department ) इस जानलेवा वायरस से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, लेकिन कोरोना ( Coronavirus Case ) के मामलों में अभी कमी देखने को नहीं मिल रही है।

वहीं, इस बीच स्थानीय डॉक्टर को कोरोना ( Coronavirus ) के इलाज के दौरान कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

बड़ी खबर: क्या कोरोना से निपटने का सिंगापुर मॉडल? इस जानलेवा वायरस से नहीं हुई एक भी मौत

a1_4.png

दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

पत्र में डॉक्टरों ने उनके सामने आ रही कई समस्याएं का जिक्र किया है। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के मरीजों के संपर्क में रहने की वजह से मकान मालिक अब उनकों न केवल मकान में घुसने से रोक रहे हैं, बल्कि घर भी खाली करने का दबाव बना रहे हैं।

इसके साथ ही कुछ सोसाइटी में डॉक्टर्स को प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक

a_2.png

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोवल कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए विभिन्न राज्यों के हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के साथ आज (मंगलवार) वीडियो कांफ्रेंसिंग करने जा रहे हैं।

इस दौरान इस महामारी से निपटने के तरीकों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने यह जानकारी बताया कि प्रधान वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संभवत: इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हमें बीमारों का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है, जबकि उनके इस कार्य में बेहद खतरा बना रहता है।

खुलासा: भारत में विदेश से आए 14 लाख लोग, आइसोलेशन में केवल 8 हजार

hantavirus_1.jpg

स्वास्थ्यकर्मी कैसे इस दौरान रोगियों की सेवा करने के दौरान खुद रोगी न बन जाएं, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संभवत: प्रधानमंत्री कुछ कहेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वह कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।

कोरोना: लॉकडाउन पर सख्त केजरीवाल सरकार, जरूरी सेवाओं के लिए दिल्ली पुलिस देगी ‘कर्फ्यू पास’

Home / Miscellenous India / Coronavirus: अमित शाह के सामने छलका डॉक्टर्स का दर्द, मकान मालिक घर खाली करने का बना रहे दबाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो