scriptकोरोना वायरस केसों की संख्या 80 लाख के पार, नए केसों में इतना देखने को मिला इजाफा | Coronavirus cases crossed 80 million, new cases seen so much increase | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस केसों की संख्या 80 लाख के पार, नए केसों में इतना देखने को मिला इजाफा

एक्टिव केसों की संख्या में बीते दो दिनों से देखने को मिली रही है बढ़ोतरी
रिकवरी रेट में भी देखने को मिल रही है कमी, कुल रिकवरी 72 लाख के करीब

Oct 29, 2020 / 07:42 am

Saurabh Sharma

Coronavirus cases crossed 80 million, new cases seen so much increase

Coronavirus cases crossed 80 million, new cases seen so much increase

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है। बीते दो दिनों से कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिली है। 24 घंटे में कोरोना के नए केसों में इजाफा फिर से 44 हजार से ज्यादा हो गया है। रिकवर होने वाले नए मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। यह आंकड़े https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 28 अक्टूबर की रात 10 बजकर 01 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 80,14,825।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 44,671।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,10,947।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 11,924।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 72,87,712।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 55,875।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,20,872।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 489।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,54,87,680।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 10,66,786।

Home / Miscellenous India / कोरोना वायरस केसों की संख्या 80 लाख के पार, नए केसों में इतना देखने को मिला इजाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो