scriptCOVID-19: देश में कोरोना का आंकड़ा 80 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने नए मामले | Coronavirus Cases in India | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: देश में कोरोना का आंकड़ा 80 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने नए मामले

देश में अपना पैर पसारता ही जा रहा है coronavirus
पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 48,648 नए मामले

Oct 30, 2020 / 10:02 am

Kaushlendra Pathak

Coronavirus Cases in India

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (coronavirus in India) का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए कई सारी पाबंदियां और लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना अपना पैर पसारता ही जा रही है। आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना का आंकडा़ 80 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80,88,851 पहुंच गया। वहीं, इस महामारी से अब तक 1,21,090 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 563 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केसों की बात की जाए तो इस समय देश में 5,94,386 लोग कोरोना से ग्रसित हैं। जबकि, 73,73,375 ने कोरोना को मात दे दी है। पिछले 24 घंटे में 57,386 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में स्थिति खराब है।

Home / Miscellenous India / COVID-19: देश में कोरोना का आंकड़ा 80 लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो