script1 जुलाई तक 3 लाख के पार निकल सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, रोजाना मिल रहे 6200 पेशेंट्स | Coronavirus Cases In India Can Cross 3 Lakhs Till 1 July,A Report Says | Patrika News
विविध भारत

1 जुलाई तक 3 लाख के पार निकल सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, रोजाना मिल रहे 6200 पेशेंट्स

Coronavirus Cases Increasing : बिहार में सबसे ज्यादा तेजी से डबल हो रहे हैं मामले
आंकड़ों के अनुसार 20 से 25 मई के बीच से लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

नई दिल्लीMay 27, 2020 / 06:45 pm

Soma Roy

covid1.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप इन दिनों चरम पर है। देश में लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत, ईरान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का 10वां हॉटस्पॉट बन चुका है। आने वाले दिनों में इसका ग्राफ और तेजी से बढ़ सकता है। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से एक आंकड़ा जारी किया गया है। जिसके मुताबिक मंगलवार को कोरोना केस की संख्या एक लाख 45 हजार 380 हो गई है। सरकार की ओर से जारी किए आंकड़ों पर कुछ एक्सपर्ट्स ने विश्लेषण किया। उनके आंकलन के अनुसार एक आंकलन के तहत 1 जुलाई तक कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार जा सकती है।
स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20 से 25 मई के बीच हर रोज औसतन 6200 मामले सामने आए हैं। अगर कोरोना का ग्राफ (COVID-19 Graph) इतनी ही तेजी से बढ़ता गया तो 26 मई से 1 जुलाई के बीच कोरोना केस करीब 2 लाख 23 हजार 200 तक पहुंच जाएंगे। पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6535 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें एक दिन में 146 लोगों की मौत हुई है। बताया जाता है कि दो हफ्ते के अंदर कुल 70000 कोरोना केस आए हैं। इस समय देश में कोविड-19 के 80 हजार 722 एक्टिव केस हैं।
दो दिनों में इन राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़े मामले
कोरोना संक्रमण फैलने के मामले पहले काफी धीमी गति से बढ़ रहे थे। 68,000 केस तक पहुंचने में 100 दिन लगे थे। मगर पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बताया जाता है कि पिछले 15 दिनों में 70,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
जानें कहां रफ्तार हुई धीमी और तेज
कोरोना केस की रफ्तार इन दिनों उत्तर प्रदेश और गुजरात में कम हो गई है। अब इन राज्यों में संक्रमण दोगुना होने में 18 दिन का समय लग रहा है। जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले दोगुने होने में 12 दिन का समय लग रहा है। वहीं दिल्ली में केस डबल होने की अवधि14 दिन की है। हैरानी वाली बात यह है कि इस समय कोरोना का ग्राफ बिहार में तेजी से बढ़ रहा है। यहां महज सात दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रवासियों की घर वापसी के चलते मामले बढ़ रहे हैं।

Home / Miscellenous India / 1 जुलाई तक 3 लाख के पार निकल सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, रोजाना मिल रहे 6200 पेशेंट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो