scriptCoronavirus: Delhi में तीन गुना तक बढ़ी कोरोना वायरस से उबरने की दर | Coronavirus: Recovery rate of corona virus increased by three times in Delhi | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: Delhi में तीन गुना तक बढ़ी कोरोना वायरस से उबरने की दर

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग मामलों में भी छह गुना वृद्धि
ज्यादा कोरोना मामलों में राज्यों में दिल्ली चौथे नंबर पर
देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मामलों की संख्या

नई दिल्लीMay 20, 2020 / 11:19 am

Navyavesh Navrahi

delhi.jpg
कोरोना मामलों में दिल्ली से राहत की खबर है कि यहां जांच के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों के कमी आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से उबरने की दर भी तीन गुना तक बढ़ी है। पिछले एक माह में राजधानी में संक्रमण की जांच में छह गुना की वृद्धि हुई है, जबकि इस दौरान संक्रमण के मामले सिर्फ पांच गुना ही बढ़े।
दिल्ली में 19 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के 2003 मामले थे। एक महीने बाद 19 मई तक 8552 मामले बढ़े, जिससे कुल संख्या 10554 हो गई। यानी लगभग 5 गुना मामले इस एक महीने बढ़ गए। इस दौरान कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले एक माह में जांच 24387 से बढ़कर 145854 हो गई है। इस समय के दौरान 121467 जांच अधिक हुई यानी जांच लगभग 6 गुना बढ़ी है।
कोरोना से उभरने वालों की संख्या बढ़ी

राजधानी में 19 मई तक 10554 लोग कारोना वायरस से संक्रमित हुए और इनमें से 4750 लोग स्वस्थ हुए यानी 45 फीसदी लोग इससे उबर चुके हैं। एक महीना पहले 19 अप्रैल तक दिल्ली में केवल 14 फीसदी लोग संक्रमण से ठीक हुए थे। 19 अप्रैल तक संक्रमण से प्रभावित 290 लोग ठीक हो चुके थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 2003 मामले सामने आए थे।
दिल्ली चौथे नंबर पर

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद दिल्ली का नाम आता है। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां संक्रमण की संख्या 35 हजार पार कर चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 11760 मामले हैं। तीसरे स्थान पर गुजरात है, जहां 11745 मामले हैं और चौथे स्थान पर दिल्ली है।
मंगलवार को ज्यादा मामले आए सामने

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच मंगलवार को सबसे ज्यादा केस सामने आए। एक ही दिन में 500 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 265 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 500 नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 10554 हो गया है। इनमें से 4750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि इस दौरान कुल 166 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: Delhi में तीन गुना तक बढ़ी कोरोना वायरस से उबरने की दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो