Coronavirus Third Wave: बेंगलूरु में महज 5 दिन में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट
नई दिल्लीPublished: Aug 12, 2021 03:02:36 pm
Coronavirus Third Wave कर्नाटक के बेंगलूरु में दिखने लगा तीसरी लहर का असर, सिर्फ पांच दिन में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, एक्सपर्ट तीन गुना बढ़ सकते हैं आंकड़े


Coronavirus Third Wave
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की दूसरी लहर से अब तक देश पूरी तरह उबर नहीं पाया है कि कोरोना की तीसरी लहर ( Coronavirus Third Wave ) ने दस्तक दे दी है। देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। कुछ राज्यों में तेजी से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही, खास तौर पर बच्चों में इस महामारी के केज दर्ज किए जा रहे हैं।