scriptCovid-19 : कोरोना के 12,689 नए केस आए सामने, 137 की मौत | Covid-19: 12,689 new cases of Corona surfaced, 137 dead | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : कोरोना के 12,689 नए केस आए सामने, 137 की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हुई।
रिकवरी रेट बढ़कर हुई 96.91 फीसदी।

नई दिल्लीJan 28, 2021 / 08:57 am

Dhirendra

Less than 9000 new corona cases in 24 hours, below 100 deaths

Less than 9000 new corona cases in 24 hours, below 100 deaths

नई दिल्ली। देशभर में कोरेना संक्रमण का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,689 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है। बुधवार को देशभर में 137 लोगों को इस वायरस से पीड़ित होने की वजह से दम तोड़ दिया।
कोरेना रिकवरी रेट 96.91%

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,03,59,305 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.91 फीसदी हो गई है। 137 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,724 हो गई है। वर्तमान में देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनिया में अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। दुनिया भर में यह वायरस 21 लाख 56 हजार से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है।

Home / Miscellenous India / Covid-19 : कोरोना के 12,689 नए केस आए सामने, 137 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो