scriptCovid-19 : देश के सभी नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगी सरकार – डॉ. हर्षवर्धन | Covid-19 : Government will provide security to all citizens of the country from Corona - Dr. Harsh Vardhan | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : देश के सभी नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगी सरकार – डॉ. हर्षवर्धन

दिल्ली की तरह देशभर में फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन।
लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की।

नई दिल्लीJan 02, 2021 / 12:56 pm

Dhirendra

harshvardhan

लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की।

नई दिल्ली। आज देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन जारी है। इस बीच ड्राइ रन का जायजा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देशभर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगा। ये बात स्वास्थ्य मंत्री ने इस सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में वैक्सीन फ्री में मिलेगी उसी तरह देशभर में ये फ्री में मिलेगी। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को हम फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1345250617632047105?ref_src=twsrc%5Etfw
वैक्सीनेशन का हिस्सा बनें लोग

इसके अलावा उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि सभी से अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। पोलियो टीकाकरण के खिलाफ भी अफवाहें फैलाई गई थीं। इसलिए अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के लोगों को #COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है। वैक्सीन का विकास और टीकारण उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। इसलिए वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें। इस अभियान के सभी लोग सहभागी बने।

Home / Miscellenous India / Covid-19 : देश के सभी नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगी सरकार – डॉ. हर्षवर्धन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो