विविध भारत

COVID-19: हरियाणा सरकार ने 10 से 17 मई तक जारी किया महामारी अलर्ट, लॉकडाउन से ऐसे होगा अलग

दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

May 09, 2021 / 10:15 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का कहर जारी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा घातक साबित हो रही है। यही वजह है कि भारत में कोरोना वायरस से रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की जान जा रही है। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, यूपी और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यही वजह है कि इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू वीकली लॉकडाउन और यहां तक कि आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में कोरोना वायरस ( Coronavirus in haryana ) के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

कोरोना संकट के बीच जावेद अख्तर हुए ट्रोल, महाराष्ट्र सरकार की तारीफ में लिखी यह बात

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कोई लॉकडाउन नहीं, बल्कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा अभियान है। जिसके तहत सोमवार से अगले हफ्ते तक कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। 10 से 17 मई तक लागू होने वाले इस महामारी अलर्ट-सुरक्षित अभियान के लिए राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी। मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार की ओर से यह फैसला कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गया है। इससे पहले विज ने हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरत रहे लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों को कोरोन से मर रहे लोगों के आंकड़े बताते हुए अहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं मानें तो सरकार को मजबूरीवश सख्ती और ज्यादा बढ़ानी होगी।

कोरोना को लेकर प्रशासिनक व्यवस्था का जायजा लेने खुद सड़क पर उतरे कबिनेट मंत्री, पूर्ण लॉकडाउन लगाने का दिया संकेत

वहीं, हरियाणा के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को गांवों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष नीति तैयार करने की सलाह दी। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा, गांवों में एक बड़ी आबादी कोविड की चपेट में आ गई है और वे इलाज के अभाव में अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं। गांवों में जांच की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही उनका इलाज किया जाता है, लोगों को घरेलू उपचार के लिए मजबूर किया जाता है।

Home / Miscellenous India / COVID-19: हरियाणा सरकार ने 10 से 17 मई तक जारी किया महामारी अलर्ट, लॉकडाउन से ऐसे होगा अलग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.