विविध भारत

कोरोना का कहर जारी, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों ने अपने यहां लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाना का फैसला लिया है।

May 27, 2021 / 06:37 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) के बीच कई राज्यों ने अपने यहां लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) को आगे बढ़ाना का फैसला लिया है। इस क्रम में पश्चिम बंगाल ( Lockdown in West Bengal ) और पंजाब सरकार ने 15 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इससे पहले बंगाल में 16 से 30 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। अब चूंकि राज्य में रोजाना मिल रहे कोरोना के हजारों मामलों के बाद रोगियों की संख्या पढ़ती जा रही है, ऐसे में ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना वायरस का 16,225 केस मिले हैं, जिसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई है।

कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कर बड़ी घोषणा, अब मिलेगी इतनी रुपए की मदद

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पंजाब सरकार ने पाबंदियों को 10 जून तक के लिए बढ़ाया

वहीं, पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना पाबंदियों को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि कुछ जगहों पर ढ़ील भी दी गई है। सीएओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी देखने को मिली है, जिसकी वजह से प्राइवेट वाहनों में यात्रियों की संख्या सीमा पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना केसों में आ रही गिरावट को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी शुरू करने को कहा है और सभी जीएमसीएच में ओपीडी संचालित करने का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर वायरल हो रही यह सूचना, केंद्र ने किया खंडन

https://twitter.com/ANI/status/1397868551181012997?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले तेलंगाना में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में 30 मई को मंत्रिमंडन की बैठक होनी है। एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 30 मई को दो बजे मंंत्रिमंडल की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि राज्य में 12 मई से लॉकडाउन लागू हैं, जिसकी समयसीमा 30 जून तक बढ़ाई जा चुकी है। यहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिली है।

Home / Miscellenous India / कोरोना का कहर जारी, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.