scriptतितली चक्रवात: ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 27, सरकार ने किया राहत सामग्री और आर्थिक मदद का ऐलान | CycloneTitli: Government announced relief material and financial help | Patrika News
विविध भारत

तितली चक्रवात: ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 27, सरकार ने किया राहत सामग्री और आर्थिक मदद का ऐलान

चक्रवात तितली और उसके बाद आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 पर पहुंच गई है

नई दिल्लीOct 16, 2018 / 12:35 pm

Saif Ur Rehman

Cyclone

तितली चक्रवात: ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 27, सरकार ने किया राहत सामग्री और आर्थिक मदद का ऐलान

भुवनेश्वर। हाल ही में आए तितली चक्रवात ने कहर बरसाया है। बारिश के बाद आई बाढ़ में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच चक्रवात तूफान से ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 27 पहुंच गई है। सोमवार को तीन शव और मिले। अधिकारियों ने बताया कि गजपति जिले के रायगडा मंडल में तीन और शव बरामद किए गए। बता दें कि चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित गजपति जिला ही रहा। इस बीच, भाजपा कांग्रेस और माकपा समेत विपक्षी दलों ने दावा किया कि राज्य सरकार मृतकों के असल आंकड़ों को छिपा रही है।
मौसमः चक्रवात का खतरा बरकरार, कर्नाटक से जम्मू-कश्मीर तक अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना

सरकार ने राहत सामग्री और आर्थिक मदद की घोषणा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पटनायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य में तूफान से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल हर संभव मदद की जाए।सीएम ने जानकारी दी कि तितली तूफान से प्रभावित लोगों को 50 किलो चावल, 2 लीटर मिट्टी का तेल (केरोसिन) प्रति परिवार के साथ ही एक हजार रुपए की धनराशि मुहैय्या कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को दो हजार रुपए की शेष धनराशि उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। बता दें कि राज्य में तितली तूफान से 57.08 लोग प्रभावित हुए थे।

Home / Miscellenous India / तितली चक्रवात: ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 27, सरकार ने किया राहत सामग्री और आर्थिक मदद का ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो