scriptDanish Siddiqui body handed over to red cross by taliban will brought India soon | दानिश सिद्दीकी का शव तालिबान ने रेडक्रॉस को सौंपा, जाएगा लाया जाएगा भारत | Patrika News

दानिश सिद्दीकी का शव तालिबान ने रेडक्रॉस को सौंपा, जाएगा लाया जाएगा भारत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 12:32:10 pm

तालिबान की ओर से रेडक्रॉस समिति को शव सौंपे जाने की सूचना भारत को दे दी गई है और भारतीय अधिकारी पत्रकार के शव को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं

769.jpg
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) के कंधार ( Kandhar ) में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी ( Danish Siddiqui ) की हत्या के बाद से ही दिल्ली के जामिया इलाके में स्थित उनके घर में मातम पसरा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.