scriptGlobal Times Threatens Pakistan, Chinese Special Forces Will Launch Missile Attack In Pakistan Against Terrorist | इमरान खान को दोस्त चीन की धमकी, चीनी स्पेशल फोर्स पाकिस्तान में करेगी मिसाइल हमला | Patrika News

इमरान खान को दोस्त चीन की धमकी, चीनी स्पेशल फोर्स पाकिस्तान में करेगी मिसाइल हमला

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 11:20:33 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शीजिन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आतंकवादी हमला कर चीनी इंजीनियरों को मारने वाले कायर आतंकी अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन ये निश्चित है कि वे ढूंढ निकाले जाएंगे। यदि पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता नहीं है तो उसकी (पाकिस्तान) सहमति से कार्रवाई के लिए चीन की मिसाइलों और विशेष बलों को लगाया जा सकता है।

china-missile.jpg
Global Times Threatens Pakistan, Chinese Special Forces Will Launch Missile Attack In Pakistan Against Terrorist

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सबसे करीबी दोस्त चीन भड़क गया है। इतना गुस्सा है कि उसने पाकिस्तान में मिसाइल हमला करने की धमकी तक दे डाली है। दरअसल, पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई, जिसको लेकर चीन आगबबूला है और अब पाकिस्तान में मिसाइल हमला करने की धमकी दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.