scriptशासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 6% बढ़ा | Dearness allowance of government employees increased 6 percent | Patrika News
विविध भारत

शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 6% बढ़ा

राज्य शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह जनवरी 2015 से लागू किया गया है। प्रदेश के कर्मचारियो को अब 113 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

May 22, 2015 / 08:56 pm

मनीष गीते

Vallabh Bhawan

Vallabh Bhawan

भोपाल। राज्य शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा दिया है। यह जनवरी 2015 से लागू किया गया है। प्रदेश के कर्मचारियो को अब 113 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

राज्य शासन ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक सामान्य भविष्य निधि अथवा विभागीय भविष्य निधि के अभिदाता शासकीय सेवकों को जनवरी से मार्च 2015 तक की अवधि की देय राशि सामान्य भविष्य निधि/विभागीय भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी।

माह अप्रैल से महँगाई भत्ते का नगद भुगतान किया जायेगा। इसी तरह ऐसे शासकीय सेवक जो सामान्य भविष्य निधि/विभागीय भविष्य निधि के अभिदाता नहीं है, उनको देय राशि नगद भुगतान की जायेगी।

Home / Miscellenous India / शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 6% बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो