नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 10:43:28 pm
Anil Kumar
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 233 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,130 हो गई। एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला महाराष्ट्र इकलौता राज्य है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तबाही के बाद अब हालात में धीरे-धीरे सुधार होता नजर आ रहा है, लेकिन अभी भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। हर दिन देशभर में कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं तीन हजार के करीब लोगों की मौत हो रही है।