scriptकेंद्र सरकार को ममता ने लिखा पत्र, नेताजी बोस से जुड़े सभी दस्तावेज सामने लाएं | DeClassify All Files Of Netaji Subhas Chandra Bose: Mamta | Patrika News
विविध भारत

केंद्र सरकार को ममता ने लिखा पत्र, नेताजी बोस से जुड़े सभी दस्तावेज सामने लाएं

Highlights

ममता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बड़ी घोषणा की।
राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए भी केंद्र सरकार से अपील की।

नई दिल्लीJan 04, 2021 / 06:04 pm

Mohit Saxena

mamata banerjee
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच टकराहट देखने को मिली है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित जो भी अहम फाइल हैं, उन्हें केंद्र सरकार से जल्द सार्वजनिक करे।
https://twitter.com/ANI/status/1346045069317398533?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘देश नायक दिवस’ मनाया जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश

उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमने आजादी के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए कुछ भी अहम कार्य नहीं किया है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (23 जनवरी) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और यह मेरी मांग है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ygtk8

Home / Miscellenous India / केंद्र सरकार को ममता ने लिखा पत्र, नेताजी बोस से जुड़े सभी दस्तावेज सामने लाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो