scriptबेंगलूरु: लड़ाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी उड़ान | Defence Minister Rajnath Singh to fly in the Tejas in Bengaluru | Patrika News
विविध भारत

बेंगलूरु: लड़ाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी उड़ान

तेजस एक उड़ान में 2300 KM का सफर तय करता है
तेजस में उड़ान भरने वाले राजनाथ सिंह बने पहले रक्षामंत्री

नई दिल्लीSep 19, 2019 / 12:17 pm

Prashant Jha

rajnath singh

नई दिल्ली। बेंगलुरु में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी । सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में तेजस विमान में उड़ान भरी। आंधे घंटे तक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तेजस विमान में रहे। 2016 में तेजस को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। तेजस 50 हजार फिट की ऊंचाई तक उड़ान भरने वाला विमान है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि तेजस में सफर करना बेहद रोमांचकारी अनुभव रहा। मैंने तेजस के करतब को ऊपर में काफी करीब से देखा। तेजस शानदार क्षमता वाला मल्टी फाइटर विमान है। उन्होंने कहा कि तेजस चौथी पीढ़ी का फाइटर विमान है।

ये भी पढ़ें: हॉरर फिल्मों के शहंशाह और नामचीन फिल्ममेकर श्याम रामसे का निधन

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1174550289866559488?ref_src=twsrc%5Etfw

लड़ाकू विमान तेजस को हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। 83 तेजस विमानों के लिए एचएएल को करीब 45 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी तेजस में उड़ान भरी थी।

https://twitter.com/ANI/status/1174550994572595200?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1174521739671293954?ref_src=twsrc%5Etfw

लड़ाकू विमान तेजस को क्लीयरेंस

तेजस हवा से हवा में मिसाइल दागने वाला विमान हैं। तेजस एंटी मिसाइल दागने में सझम है। वायुसेना ने हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड से मांग की है कि उन्हें अग्रिम मोर्चे के लिए 83 और एलसीए मार्क 1 की आवश्यकता है।

28 सितंबर को विक्रमादित्य पर रहेंगे

19 सितंबर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को अरब सागर में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर रहेंगे ।इसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना की बेड़ा में शामिल किया जाएगा। बता दें कि आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है।

Home / Miscellenous India / बेंगलूरु: लड़ाकू विमान तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरी उड़ान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो