scriptअब घर बैठे मिलेगा Ration, दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने का लिया फैसला | Delhi CM Kejriwal Decided To Start Door to Door Ration Service | Patrika News
विविध भारत

अब घर बैठे मिलेगा Ration, दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने का लिया फैसला

Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana : सरकारी राशन में होने वाली धांधलियों को रोकने और लोगों की तकलीफ को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम
अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक में ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को अमल में लाने का लिया निर्णय

नई दिल्लीJul 21, 2020 / 01:39 pm

Soma Roy

ration1.jpg

Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana

नई दिल्ली। कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में लोगों को खाने की दिक्कत न हो इसके लिए केंद्र समेत राज्य सरकारों ने फ्री राशन (Free Ration) बांटने की घोषणा की थी। प्रवासी मजदूरों के लिए तो राशन कार्ड का होना भी जरूरी नहीं था। लॉकडाउन के चलते इसकी समय सीमा भी बढ़ाकर सितंबर तक कर दी गई है। इसी बीच अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उन्हें घर बैठे ही अनाज मिल जाएगा। उन्होंने ये महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया।
डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में भी गरीब लोगों को राशन बांटने का काम किया जा रहा है, लेकिन कई बार शिकायतें आती हैं कि गरीबों को इस दौरान समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। कहीं उन्हें मिलावटी अनाज दिए जाने का आरोप है तो कहीं उनसे ज्यादा पैसे वसूलने का। ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन की योजना यानि मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत एफसीआई के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा, आटा पिसवाया जाएगा, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर-घर (Door To door) तक पहुंचाया जाएगा।
राशन लेने के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे। जो लोग दुकान पर जाकर राशन लेना चाहेंगे वे दुकान पर जाकर ले सकते हैं। वहीं अगर कोई होम डिलीवरी चाहता है तो उसे वो सुविधा दी जाएगी। होम डिलीवरी राशन का काम अगले 6 से 7 महीनों में शुरू हो जाएगा। तभी केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना भी लागू कर दी जाएगी। इस दौरान केजरीवाल ने अपने बीते दिनों का एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया जब वे राजीनति में नहीं थे तब वह व्यक्तिगत तौर पर मनीष सिसोदिया के साथ परिवर्तन नाम की एक संस्था चलाते थे। जिसके जरिए वे दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीबों की मदद करते थे। वे उनको राशन दिलाने में मद करते थे। क्योंकि लोगों का राशन चोरी हो जाया करता था मगर सरकारी कागजात में तो एंट्री हो जाती थी। ऐसे में हमाने चीजों को बारीकी से देखा है। इसलिए इन घटनाओं से सबक लेते हुए घर—घर जाकर राशन की डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया है।

Home / Miscellenous India / अब घर बैठे मिलेगा Ration, दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ शुरू करने का लिया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो