scriptमौलाना साद की गिरफ्तारी में जानबूझकर हो रही देरी, पीछे है बड़ी वजह | Delhi crime branch deliberatly not arrest of Maulana Saad tabligi jamat | Patrika News
विविध भारत

मौलाना साद की गिरफ्तारी में जानबूझकर हो रही देरी, पीछे है बड़ी वजह

Maulana Saad की गिरफ्तारी के बीच बड़ा पेंच
खास वजह से पुलिस नहीं कर रही मौलाना साद को गिरफ्तार
अब तक मामले में 11 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

नई दिल्लीApr 09, 2020 / 10:54 am

धीरज शर्मा

maulana Saad

मौलाना साद

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली ( Delhi ) के निजामुद्दीन ( Nizamuddin ) इलाके में तबलीगी जमात ( Tabligi Jamat ) के मरकज में हुई बड़ी लापरवाही के चलते देश में कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के उन ठिकानों का पता लगा लिया है जहां वो छिपकर बैठा है।
लेकिन इससे बड़ी बात यह है कि ठिकानों का पता चल जाने के बाद भी पुलिस मौलाना साद को जानबूझकर नहीं पकड़ रही है। इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है।

डॉक्टरों के बाद लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का साया, खतरे में है जान
क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के मुताबिक, मौलाना साद दिल्ली के जाकिर नगर में स्थित अपने घर में क्वारंटाइन हैं। मौलाना साद के ठिकानों की जानकारी मिल जाने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो वो अभी मौलाना साद से पूछताछ नहीं कर सकती।
ये है पीछे की वजह
दरअसल, जमात से जुड़े अधिकतर लोगों में जिस तरह से कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उससे यह भी आशंका है कि मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गए हों। इसलिए एहतियातन क्राइम ब्रांच अभी मौलाना साद के क्वारंटाइन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमण को लेकर बरती गई बड़ी लापरवाही का खुलासा होते ही नामदज किए गए मरकज प्रमुख मौलाना साद समेत प्रबंधन से जुड़े कुल लोग दिल्ली में ही अपने-अपने घरों में होम क्वारंटीन हैं।
सड़कों पर आई 100CC की कार, कोरोना से जंग में करेगी बड़ा काम

मौलाना से पूछे गए 26 सवाल
क्राइम ब्रांच लगातार तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद और प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों से सवाल पूछ रही है। मौलाना साद के नाम से जारी नोटिस में 26 सवालों का जवाब पूरे विवरण के साथ मांगा है। संगठन के रजिस्ट्रेशन से लेकर उससे जुड़ी कई गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं।
मरकज से जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। अब तक करीब 11 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। मरकज से बरामद किए गए दस्तावेजों के बारे में जानकारी खंगालने की कोशिश की जा रही है।
मरकज आने वाले लोगों की एंट्री के काम से जुड़े कर्मियों का ब्योरा भी लिया गया है। क्राइम ब्रांच को शक है कि एंट्री से जुड़े कुछ दस्तावेज मिसिंग हैं। जो मरकज में ज्यादा लोग होने की तरफ इशारा कर रहे हैं।

Home / Miscellenous India / मौलाना साद की गिरफ्तारी में जानबूझकर हो रही देरी, पीछे है बड़ी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो