scriptLockdown 2.0: देशभर में फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस लाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार | Delhi government plan to bring back student, pilgrims, tourists in different parts of the country | Patrika News
विविध भारत

Lockdown 2.0: देशभर में फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस लाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

Coronavirus को लेकर देश में Lockdown 2.0
लॉकडाउन में दिल्ली से बाहर फंसे तीर्थयात्रियों ( Pilgrims, ), पर्यटकों ( Tourists ) और छात्रों ( students ) को वापस लाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Government )
अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने कहा- दो से तीन दिनों में तैयार हो जाएगा प्लान

नई दिल्लीApr 30, 2020 / 08:52 pm

Kaushlendra Pathak

arvind kejriwal

दिल्ली से बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के लिए केजरीवाल सरकार बना रही है प्लान।

नई दिल्ली। चीन ( China ) के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। भारत ( India ) भी इस खतरनाक वायरस से अछूता नहीं है। लॉकडाउन ( Lockdown 2.0) के बावजूद देश में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। आलम ये कि लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर ( Migrant Labours ), छात्र ( Students ), तीर्थयात्री ( Pilgrims ) और पर्टयक ( Tourists ) अपने घरों से दूर दूसरे-दूसरे राज्यों में फंस चुके हैं। गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने बुधवार को गाइडलाइन जारी करते हुए इन सभी को अपने-अपने घर वापस जाने की इजाजत दे दी है। इस बाबत राज्यों को निर्देश दिया गया है वे अपने-अपने लोगों को दूसरे राज्यों से वापस लाने की व्यवस्था करें। इसी कड़ी में दिल्ली ( Delhi ) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) दिल्ली के बाहर फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को दूसरे राज्यों से वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जो गाइलाइन जारी हुआ है, उसके हिसाब से हमने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दूसरे राज्यों से बात की जा रही है और आने वाले एक दो दिनों में पूरी प्लानिंग की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासियों के संबंध में आदेश पारित किया गया। इस संबंध में हम अन्य राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं। सभी प्लानिंग करके आपको एक दो दिन में सूचित करेंगे। तब तक आप घर पर ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को बुधवार को कुछ शर्तों के साथ उनके गंतव्यों तक जाने की अनुमति दे दी गई। केन्द्र सरकार के इस आदेश के बाद सभी राज्यों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। यहां आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने पहली ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी थी। सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे अपने छात्रों को वापस बुलाया था। इसके बाद पंजाब और हरियाणा ने इस ओर कदम बढ़ाया था

Home / Miscellenous India / Lockdown 2.0: देशभर में फंसे छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस लाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो