scriptवायु प्रदूषण से हालात हो रहे बद से बदतर, दिल्ली सरकार ने जारी की हेल्थ एडवायजरी | Delhi Govt issues Health Advisory, stay indoor, use masks, avoid outing | Patrika News
विविध भारत

वायु प्रदूषण से हालात हो रहे बद से बदतर, दिल्ली सरकार ने जारी की हेल्थ एडवायजरी

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने जारी की नागरिकों के लिए सलाह।
लोग घर के अंदर रहें और खुले में जाने से परहेज करें।
बच्चों-बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषितों को खतरा ज्यादा।

नई दिल्लीNov 04, 2019 / 07:50 am

अमित कुमार बाजपेयी

प्रदूषण से बढ़ रही सांस की बीमारी, श्वास नली में आ रही सूजन

प्रदूषण से बढ़ रही सांस की बीमारी, श्वास नली में आ रही सूजन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पड़ोसी इलाकों में वायु प्रदूषण के खतरनाक से भी ऊंचे स्तर पर जाने के बाद दिल्ली सरकार ने हेल्थ एडवायजरी जारी की है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने रविवार को वायु प्रदूषण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवायजरी जारी कर इससे बचने के उपाय भी बताए।
#ब्रेकिंगः पहले राजधानी के वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले किसान पराली जलाते धरे गए… फिर हुआ खुलासा

डीजीएचएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में बने रहने से सेहतमंद लोगों में भी श्वसन संबंधी बीमारी पैदा हो सकती है। यही नहीं यहां तक कि ‘कमजोर आबादी’ के इस माहौल में थोड़ी देर तक बने रहने से उन्हें सांस या अन्य गंभीर बीमारियां घेर सकती हैं।
#बिग ब्रेकिंगः दिल्ली में मौसम ही सुधारेगा बिगड़ते मौसम का हाल.. IMD ने किया सबसे बड़ा खुलासा.. इस दिन…

https://twitter.com/ANI/status/1190956753652830215?ref_src=twsrc%5Etfw
यहां कमजोर आबादी से मतलब पांच वर्ष से नीचे के बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, कुपोषित व्यक्तियों से है।
महानिदेशालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को सलाह दी गई है कि वे बाहरी शारीरिक गतिविधियों से बचें। विशेष रूप से सुबह और देर शाम वॉकिंग, जॉगिंग या खुली हवा में व्यायाम न करें।
बड़ी खबरः इसरो ने चंद्रयान-2 से सीखा बड़ा सबक.. अगले महत्वपूर्ण गगनयान मिशन में करेगा ऐसा..

डीजीएचएस ने खुले आसमान के नीचे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्तियों जैसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, ट्रैफिक वालंटियर, रिक्शा चालक, ऑटो-रिक्शा चालक, सड़क के किनारे विक्रेताओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1190971464247214081?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या करें:

https://twitter.com/ANI/status/1190971464247214081?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या न करें:

Home / Miscellenous India / वायु प्रदूषण से हालात हो रहे बद से बदतर, दिल्ली सरकार ने जारी की हेल्थ एडवायजरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो