विविध भारत

Covid-19 के हल्के व बिना लक्षण वाले मरीज 24 घंटे में होंगे डिस्चार्ज, Delhi सरकार का आदेश

-Coronavirus: देशभर में कोरोना का संक्रमण ( Covid-19 ) तेजी से फैलता जा रहा है।-दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए है।-निर्देश के मुताबिक, हल्के व बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों ( Covid-19 Patients ) को 24 घंटे के अंदर ही डिस्चार्ज करें।-इसको लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन ( Guidelines ) जारी की है।

नई दिल्लीJun 06, 2020 / 05:19 pm

Naveen

Covid-19 के हल्के लक्षण वाले मरीज 24 घंटे में होंगे डिस्चार्ज, Delhi सरकार का आदेश

नई दिल्ली।
Coronavirus: देशभर में कोरोना का संक्रमण ( COVID-19 ) तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,36,657 ( Covid-19 Cases ) हो चुकी है। जबकि, 6,642 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए अब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए है कि बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों ( Covid-19 Patients ) को 24 घंटे के अंदर ही डिस्चार्ज करें। इसको लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।

हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों को करें डिस्चार्ज
गाइडलाइन के मुताबिक, हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों को अब अस्पताल को भर्ती करने के 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करना होगा। बता दें कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind kejriwal ) ने भी कहा था कि दिल्ले के 80 फीसदी मरीजों का इलाज घर पर किया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने तेजी से बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- जरूरत पड़ने पर फिर लगाना होगा Lockdown?

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हो सकती है कार्रवाई
सभी अस्पतालों को नई गाइडलाइन का पालन करना होगा। निर्देशों का पालन नहीं करने पर उसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल समय पर अपने यहां भर्ती, डिस्चार्ज और खाली पड़े बेड्स की जानकारी सरकार को दे।

दिल्ली में बढ़ता कोरोना ग्राफ ( Coronavirus in Delhi )
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1330 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल आंकड़ा 26334 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो गई।

Coronavirus: कोरोना काल में मालामाल हुआ किसान, खेत में गड़े मिले सोने-चांदी से भरे 25 मटके

Home / Miscellenous India / Covid-19 के हल्के व बिना लक्षण वाले मरीज 24 घंटे में होंगे डिस्चार्ज, Delhi सरकार का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.