scriptदिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, पास आए मरीजों को क्वारंटीन के आदेश | delhi mohalla clinic doctor corona positive patients home quarantine | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, पास आए मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

डॉक्टरों के पास गए मरीजों को क्वारनटीन में जाने का आदेश
12 मार्च से 18 मार्च तक के मरीजों को क्वारंटाइन के आदेश
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक का मामला

नई दिल्लीMar 26, 2020 / 10:09 am

Prashant Jha

Delhi aap

दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। डॉक्टर को अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इस बात की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली कि प्रशासन ने पूरे इलाके में नोटिस चिपका दिए। नोटिस में लिखा गया है कि 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक जो भी मरीज इस मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर के पास आया था, वो खुद को 15 दिन के लिए क्वारनटीन कर लें।

दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक में कोरोना का भय

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शहादरा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौजपुर के मोहनपुरी क्षेत्र के मोहल्ला क्लीनिक में 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो भी गए थे या वहां मौजूद थे, वे सभी 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में चले जाएं। इन लोगों को किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, देशभर में 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं बंद

दिल्ली में एक दिन में पांच नए मामले सामने आए

दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और इसे सेनिटाइज किया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है। बुधवार को 5 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे के भीतर दिल्ली में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं।

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 600 के पार

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। वहीं 10 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, पास आए मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो