scriptजानिए सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने वाली ओजोन कैसे खुद है प्रदूषण की बड़ी वजह | delhi ncr ozone major cause of air pollution | Patrika News
विविध भारत

जानिए सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने वाली ओजोन कैसे खुद है प्रदूषण की बड़ी वजह

2016 से 31 मई 2019 तक Delhi में Ozone है Pollution का बड़ा कारण
ओजोन की वजह से दिल्ली-NCR में बीमार पड़ रहे हैं लोग
4 साल में 118 दिन तक ओजोन के कारण बढ़ा प्रदूषण

नई दिल्लीJul 01, 2019 / 11:56 pm

Shivani Singh

pollution

नई दिल्ली। दिल्ली ( delhi ) में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण की मुख्य वजह गाड़ियों से निकलता धुआं, दिवाली पर छोड़े जाने वाले पटाखे और पराली जलाना माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से हमें बचाने वाली ओजोन भी प्रदूषण ( pollution ) बढ़ा रही है। इसकी वजह से दिल्ली-NCR में लोग बीमार पड़ रहे हैं। 2016 से 31 मई 2019 तक ओजोन प्रदूषण का बड़ा कारण बनकर उभरी है।

कैसे हानिकारक है ओजोन

सभी जानते हैं कि ओजोन हमें हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों ( UV rays ) से बचाती है। लेकिन जब यही ओजोन जमीन के नजदीक हो तो यह हमारे लिए बेहद खतरनाक होती है। इसकी वजह से लोगों को आंखों और सीने में जलन, फेफड़ों से संबंधित बीमारियां और खांसी जैसी कई दिक्कतें आती हैं।

 

delhi air

लोकसभा में भी उठ चुका है ओजोन का मुद्दा

ओजोन से बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा लोकसभा में भी उठ चुका है। सदन में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दिल्ली-NCR में ओजोन प्रदूषण की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई है। जावड़ेकर के मुताबिक, दिल्ली में 2016 से 31 मई 2019 तक चार साल में 118 दिन तक ओजोन की वजह से प्रदूषण बढ़ता रहा।

prakash javadekar

बता दें कि पृथ्वी पर 10 से 50 किमी की ऊंचाई तक ओजोन की परत है। यह परत हमे सूरज से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणों से जरूर बचाती है। लेकिन जब यह परत 10 किमी की ऊंचाई से नीचे बनने लगे लगती है तो हमारे लिए खतरा बन जाती है। एक रिपोर्ट की मानें तो 2017 में ओजोन की वजह से देश में 146,320 लोगों की मौत हुई थी।

हर साल बढ़ रहा है प्रदूषण

किस जगह कितने दिन ओजोन रही प्रदूषण का कारण

क्षेत्र2016201720182019कुल दिन
दिल्ली36 दिन14 दिन45 दिन23 दिन118 दिन
नोएडा0033160049
गाजियाबाद0000080311
फरीदाबाद0300085566
गुरुग्राम4300050654
10 में से 7 भारतीय शहर सबसे प्रदूषित

gugugram
एयर विजुअल और ग्रीनपीस की मार्च में प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी। इस अध्ययन के मुताबिक, साल 2018 में दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 7 शहर भारत के हैं। इन में गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहरों में एक है। गुरुग्राम के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, भिवानी, नोएडा, पटना और लखनऊ भारत के सबसे प्रदूषित शहर हैं।
क्या होती है ओज़ोन…

Ozone
ओजोन से बढ़ते प्रदूषण को समझने के लिए सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि ये होती क्या है। आपको बता दें कि ओजोन ( ozone ) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनती है। इसलिए इसे O3 भी कहते हैं। यह एक प्रतिक्रियाशील गैस है। इसकी मात्रा मौसम को भी प्रभावित करती है।
जमीन पर कैसे बनती है ओजोन

ओजोन के जमीन पर बनने के पीछे की वजह उद्योगों और वाहनों से निकलने वाली गैसें हैं। इनमें उद्योगों से निकलने वाली नाइट्रस ऑक्साइड और वाहनों, रासायनिक संयंत्रों, रिफाइनरियों आदि से निकलने वाला हाइड्रोकार्बन सूर्य की किरणों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे ओजोन बनती है।

Home / Miscellenous India / जानिए सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने वाली ओजोन कैसे खुद है प्रदूषण की बड़ी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो