scriptक्या किसान आंदोलन में हिंसा भड़कने का खतरा? पुलिस कमिश्रर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा | Delhi Police Commissioner SN Shrivastava visits Singhu Delhi-Haryana border | Patrika News
विविध भारत

क्या किसान आंदोलन में हिंसा भड़कने का खतरा? पुलिस कमिश्रर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

दिल्ली पुलिस कमिश्रनर एसएन श्रीवास्तव ने सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
कमिश्रनर ने बॉर्डर पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी की

नई दिल्लीDec 26, 2020 / 05:34 pm

Mohit sharma

untitled.png

नई दिल्ली। कृषि कानूनों केे विरोध में केंद्र सरकार और किसानों के बीच का गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जबकि किसान आंदोलन को एक माह का समय हो गया है, बावजूद इसके किसान अपनी मांगों पर अडिग हैं और पीछे न हटने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, केंद्र्र सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कृषि कानूनों में आवश्यक संशोधन तो हो सकते हैं, लेकिन इनको वापस नहीं लिया जा सकता। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच सामने आई छिटपुट हिंसक घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।

VIDEO: किसान आंदोलन पर बोले PM- सरकार कृषि कानूनों पर बातचीत को तैयार

https://twitter.com/hashtag/FarmLaws?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यही वजह है कि दिल्ली पुलिस कमिश्रनर एसएन श्रीवास्तव ने आज यानी शनिवार शाम को सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी की।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ybjhn

Home / Miscellenous India / क्या किसान आंदोलन में हिंसा भड़कने का खतरा? पुलिस कमिश्रर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो