डोकलाम क्षेत्र में फिर हलचल, चीनी विदेश मंत्री से मिली सुषमा स्वराज
तीनों देशों के बीच होने वाली इस बैठक में प्रमुख क्षेत्रीय व वैश्विक मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नई दिल्ली। एक बार फिर जहां डोकलाम क्षेत्र में चीनी सैनिकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। बता दें कि चीन की ओर से डोकलाम विवाद के बाद भारत की यह पहली यात्रा है। वहीं आज भारत,चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच अहम बैठक होनी है। तीनों देशों के बीच होने वाली इस बैठक में प्रमुख क्षेत्रीय व वैश्विक मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Chinese Foreign Minister Wang Yi meets External Affairs Minister Sushma Swaraj in New Delhi. pic.twitter.com/FHntQZw2ez
— ANI (@ANI) December 11, 2017
1600-1800 चीनी सैनिक फिर आ जमे
दरअसल, तीनों देशों के विदेश मंत्रालय ही यह बैठक अप्रैल में होनी प्रस्तावित थी। लेकिन उस समय चीनी विदेश मंत्री की ओर से यह स्थगित कर दी गई थी। कूटनीतिज्ञों की मानें तो इस बैठक में तीनों देशों के बीच होने वाले व्यापार को बढ़ावा देने व क्षेत्रीय शांति से जुड़े मुददे उठाए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर चीनी सैनिकों ने एक बार फिर सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में अपना जमावड़ा लगाया है। इस क्षेत्र में करीब 1600-1800 चीनी सैनिक फिर आ जमे हैं। वे यहां हेलिपैड्स, रोड और शिविरों को निर्माण कर रहे हैं। इस क्षेत्र में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवान स्थाई रूप से रहते हैं।
डोकलाम विवाद
चीनी सैनिको ने भूटान क्षेत्र में अड्डा जमाया खबरों की माने तो 'पहले डोकलाम में हर साल अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर में PLA के सैनिक आ जाते थे और इस पर दावा करते थे। 28 अगस्त को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव खत्म होने के बाद पहली बार ऐसा देखा गया है कि PLA ने भूटान क्षेत्र में अड्डा जमा लिया है। हालांकि भारत के साथ यथास्थिति बनी हुई है। अगस्त में चीन ने अपने सैनिको को पीछे लिया था आपको बता दें इससे पहले भारतीय जवानों ने चीन को सड़क बनाने से रोक दिया। इसके बाद अगस्त में पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले चीन ने अपने सैनिकों को 150 मीटर पीछे लौटा लिया। अब इस क्षेत्र में शांति है और भारत-चीन की सेनाएं 500 मीटर दूर रहती हैं। हालांकि लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल पर सैनिकों की आवाजाही रहती है। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद चीन ने डोकलाम में दक्षिण की तरफ सड़क बनाने की कोशिश नहीं की है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi