scriptSikkim में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 | Earthquake tremors felt in Sikkim, magnitude 4.0 on Richter scale | Patrika News
विविध भारत

Sikkim में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0

24 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप।
भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल।

Feb 05, 2021 / 07:48 am

Dhirendra

earthquake

सिक्किम में 24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके।

नई दिल्ली। शुक्रवार तड़के भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित राज्य सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा है कि पांच फरवीर की सुबह सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मांपी गई। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल है।
https://twitter.com/ANI/status/1357492018797182980?ref_src=twsrc%5Etfw
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता का भूकंप आज सुबह 3.43 बजे सिक्किम में नेपाल-भारत सीमा के पास आया। अभी तक भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। न ही संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
24 घंटे में दूसरी बार भूकंप

आपको बता दें कि सिक्किम में 24 घंटे में ये दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार की सुबह सिक्किम में युक्सोम के पास रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरुवार को सिक्किम में भूकंप 124 किलोमीटर की गहराई पर सुबह 10.36 बजे लगभग आया था। भूकंप की तीव्रता 4.8 मांपी गई थी।

Home / Miscellenous India / Sikkim में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो