विविध भारत

दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के अदर दूसरी महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

नई दिल्लीSep 10, 2018 / 09:47 am

धीरज शर्मा

दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के अदर दूसरी महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

नई दिल्ली। देश की राजधानी और एनसीआर में आज सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हों। सोमवार सुबह तकरीबन 6.28 बजे दिल्ली और एनसीआर में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक यूपी के मेरठ में हल्के भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली और एनसीआर में यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप मेरठ से 6 किलोमीटर दूर खड़खौड़ा में महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के बारे में सोशल मीडिया पर भी तमाम लोगों ने जानकारी दी और इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने भूकंप के झटकों को महसूस किया है।
मौसम विभाग की चेतावनीः अगले 24 घंटे दिल्ली-उत्तराखंड समेत 12 राज्यों में बरसेंगे बदरा

कल शाम को 4.42 पर भी महसूस हुए थे झटके

आपको बता दें कि रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा के भी कुछ इलाकों में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। रविवार को करीब 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता और केंद्र का पता अभी नहीं चल पाया है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत से घर से बाहर निकल आए थे। खुले मैदान और सड़कों पर निकले लोगों में भूकंप का खौफ देखा जा सकता था।
 

https://twitter.com/hashtag/FLASH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर विपक्ष का भारत बंद, तस्वीरों में देखें किन राज्यों में दिखने लगा असर

दिल्ली-एनसीआर के अलावा यहां भी महसूस किए गए झटके

इससे पहले रविवार शाम करीब 4.42 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के झज्जर, महेंद्रगढ़ और रोहतक में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए। झटके हालांकि ज्यादा तीव्रता के नहीं थे, इसलिए अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.