नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 07:19:23 am
Prabhanshu Ranjan
Dhirendra Shastri in Bihar: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में इन दिनों मेले जैसा माहौल है। यहां बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन चल रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बागेश्वर बाबा की इस यात्रा से बिहार का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है।
Dhirendra Shastri in Bihar: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। वो पटना के नौबतपुर इलाके में पांच दिवसीय (13 से 17 मई) हनुमान कथा कर रहे हैं। बाबा के प्रवचन में लोगों की भाड़ी भीड़ जुट रही है। आस्था और आध्यात्म के साथ-साथ धीरेंद्र शास्त्री की बिहार की पहली यात्रा के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बाबा के स्वागत से लेकर उनके कथा में भाजपा के कई नेता मौजूद रह रहे हैं। बाबा के बिहार पहुंचने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ड्राइवर के रूप में नजर आए। मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के साथ बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सहित कई नेता बाबा के कार्यक्रम में शरीक होते नजर आएं।
बागेश्वर बाबा की इस यात्रा से बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जानकारों की माने तो धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के जरिए बिहार में राजनीति की नई लकीर खींची जा रही है। एक नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है। आइए समझते हैं मध्य प्रदेश के छत्तरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे के सियासी मायने-