scriptAssam Assembly Elections 2021: भाजपा को झटका, प्रचार नहीं कर सकेगा यह दिग्गज नेता | Election Commission debars Assam Minister and BJP leader Himanta Biswa Sarma | Patrika News
चुनाव

Assam Assembly Elections 2021: भाजपा को झटका, प्रचार नहीं कर सकेगा यह दिग्गज नेता

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा के प्रचार करने पर बैन लगा दिया है

नई दिल्लीApr 02, 2021 / 09:41 pm

Mohit sharma

untitled_10.png

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव 2021 के तीसरे चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा के प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। हिमंत अब 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने यह फैसला कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत के बाद लिया है। आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा पर बोडोलैंड पिपुल्स फ्रंट के चेयरपर्सन हग्रामा मोहिलारी के खिलाफ बयान देने और उनको धमकाने का आरोप है।

West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल, पहले-दूसरे चरण में गड़बड़ी के आरोप

 

हिमंत बिस्वा सरमा असम के मंत्री और भाजपा के दिग्गत नेता हैं। गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा चुनावी मैदान जीतने के लिए कोई कोर कसर शेष छोडऩा नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।

 

Home / Elections / Assam Assembly Elections 2021: भाजपा को झटका, प्रचार नहीं कर सकेगा यह दिग्गज नेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो