scriptNYAY पर बयान देना नीति आयोग के VC को पड़ा महंगा, EC ने माना आचार संहिता का उल्लंघन | Election Commission has not satisfied to the statement of NITI Ayog Deputy Commissioner Rajiv Kumar on congress Scheme NYAY, said its violates code of conduct | Patrika News

NYAY पर बयान देना नीति आयोग के VC को पड़ा महंगा, EC ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 09:36:53 am

Submitted by:

Anil Kumar

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने माना आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी।
चुनाव आयोग ने राजीव कुमार से भविष्य में सतर्कता बरतने को कहा।
कांग्रेस के ‘न्याय योजना’ पर राजीव कुमार ने की थी टिप्पणी।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार

NYAY पर बयान देना नीति आयोग के VC को पड़ा भारी, EC ने माना आचार संहिता का उल्लंघन

नई दिल्ली। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन (उपाध्यक्ष) राजीव कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ पर टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आचार संहिता का दोषी करार दिया है। इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को चेतावनी दी है और भविष्य में ऐसी गलती न हो इसके लिए सतर्कता बरतने को कहा है।

चुनाव आयोग ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का आचार संहिता के उलंल्घन का दोषी करार दिया

चुनाव आयोग ने राजीव कुमार के जवाब को बताया असंतोषजनक

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की ओर से दिए गए जवाब को शुक्रवार को चुनाव आयोग ने असंतोषजनक करार दिया। आयोग ने कहा कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष की ओर से कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ पर की गई टिप्पणी निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करता है। आयोग ने कुमार के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव आचार संहित के प्रावधान प्रत्येक लोकसेवक से निर्वाचन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने की अपेक्षा करता है। हर लोकसेवकों को तटस्थ रहना चाहिए, जिससे की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी दलों के मन में कोई भ्रम उत्पन्न न हो। बता दें कि कुमार की ओर से दायर किए गए जवाब को पढ़ने के बाद चुनाव आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा की उनके बयान से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। इससे पहले अपने जवाब में राजीव कुमार ने इसे अपनी निजी बयान करार दिया था।

लोकसभा चुनाव 2019 में चली इस नेता के नाम की लहर, 2014 की तरह होगा हाल, जाट लैंड से हुआ बड़ा खुलासा

ये है मामला

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए इस बात का एलान किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब व्यक्ति को 72 हजार रुपए हर वर्ष दिया जाएगा। यानी कि हर महीने 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसको लेकर नीति कुमार के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आलोचना की थी और कहा था कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और जीडीपी नीचे आ जाएगा। इस बयान के बाद काफी सियासत हुई। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कुमार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। दो अप्रैल को राजीव कुमार ने आयोग के सामने अपना जवाब पेश किया था और एक अर्थशास्त्री के तौर पर इसका मूल्यांकन कर दी गई टिप्पणी (निजी राय) बताया था।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो