scriptFarmer Protest : 8वें दौर की बैठक आज, केंद्र ने किसानों से वैकल्पिक प्रस्ताव लेकर सामने आने की अपील की | Farmer Protest : 8th round meeting today, Center appeals to farmers to come up with alternative proposals | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest : 8वें दौर की बैठक आज, केंद्र ने किसानों से वैकल्पिक प्रस्ताव लेकर सामने आने की अपील की

जिद छोड़ आगे आएं किसान संघों के नेता।
कानून रद्द करने के अलावा हर मुद्दे पर सरकार विचार करने को तैयार।

नई दिल्लीJan 08, 2021 / 07:39 am

Dhirendra

kisan burari

किसान संघों के नेता कानून की वापसी से कम पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच आज अगले दौर की बैठक आज होनी है। दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में दोनों के बीच बातचीत होगी. सरकार और किसानों के बीच वार्ता से एक दिन पहले गुरुवार शाम को नानकसर संप्रदाय के जुड़े बाबा लक्खा सिंह ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थता के लिए उन्होंने कृषि मंत्री को प्रस्ताव दिया।
नानकसर संप्रदाय के लक्खा सिंह ने कृषि मंत्री से मिलकर किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक बाबा लक्खा सिंह ने सरकार का पक्ष सुना। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम दस कदम आगे बढ़े। किसान संगठनों को भी कुछ आगे बढ़ना चाहिए। रद्द करने की बात को छोड़ और कोई भी प्रस्ताव दे तो सरकार आगे फिर उसपर विचार करेगी। रने के अलावा हर मुद्दे पर सरकार विचार करने को तैयार।

Home / Miscellenous India / Farmer Protest : 8वें दौर की बैठक आज, केंद्र ने किसानों से वैकल्पिक प्रस्ताव लेकर सामने आने की अपील की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो