scriptFarmer Protest : सुप्रीम कोर्ट ने कहा – प्रदर्शन करना किसानों का हक, कानूनों की वैधता अभी तय नहीं होगी | Farmer Protest : Supreme Court said - the right of the farmers to demonstrate, the validity of the laws will not be decided yet | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest : सुप्रीम कोर्ट ने कहा – प्रदर्शन करना किसानों का हक, कानूनों की वैधता अभी तय नहीं होगी

सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया।
विरोध करना किसानों का कानूनी हक।

 

Dec 17, 2020 / 01:50 pm

Dhirendra

supreme court

कमेटी इस मामले में रिपोर्ट देगी।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गई। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करना किसनों का हक है। हम इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। साथ ही शीर्ष अदालत ने ये भी कहा है कि कृषि कानूनों की वैधता अभी तय नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर एक कमेटी गठित करने का फैसला भी सुनाया है। कमेटी के फैसले पर सभी अमल करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1339474596655845376?ref_src=twsrc%5Etfw
आंदोलन से न हो किसी को कोई नुकसान

इससे पहले सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि कृषि संबंधी तीनों कानून मायने रखता है। हम कानूनों के खिलाफ विरोध करने के मौलिक अधिकार को मान्यता देते हैं। इसे रोकने के लिए कोई सवाल नहीं है। केवल एक चीज जिस पर हम गौर कर सकते हैं वह यह है कि इससे किसी के जीवन को नुकसान नहीं होना चाहिए।

Hindi News/ Miscellenous India / Farmer Protest : सुप्रीम कोर्ट ने कहा – प्रदर्शन करना किसानों का हक, कानूनों की वैधता अभी तय नहीं होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो