किसानों ने तोड़ा गाजीपुर बैरिकेड, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस, जमकर हंगामा
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है।

नई दिल्ली। किसनों को दिल्ली में प्रवेश करने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड आखिर तोडऩे ही पड़े। पहले सिंघु बॉर्डर, फिर टिकरी बॉर्डर अब जो सूचना मिल रही है वो है गाजीपुर बॉर्डर। जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है। इसके अलावा पुलिस की ओर से किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है।
Delhi: Police use tear gas to disperse farmers at Sanjay Gandhi Transport Nagar
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Farmers tractor rally form Singhu border arrived here pic.twitter.com/g36JzH4ke4
जानकारी के अनुसार अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने का प्रयास किया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई और आंसू गैस के गोले छोड़े और किसानों पर लाठीचार्ज किया। फिलहाल किसानों को वहां से खदेड़ दिया गया है। वहीं संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में भी किसानों की रैली आंसू गैस के साथ पानी छोड़ा गया।
We've to move towards Ring Road but police is stopping us. We've given them 45 mins to speak to their seniors. We're carrying out a peaceful parade. The route they are asking us to follow wasn't agreed upon: Satnam Singh Pannu, Kisan Mazdoor Sangharsh Committee at Singhu Border pic.twitter.com/5JljXK4xDR
— ANI (@ANI) January 26, 2021
किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के रूट का नहीं, बल्कि अपने रूट पर मार्च निकालेंगे। हमने दिल्ली पुलिस को 45 मिनट दिए हैं। हमने उन्हें बताया है कि हम बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे, अब दिल्ली पुलिस को देखना है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi