scriptनागपुर के निर्माणाधीन अस्पताल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल विभाग की 10 गाड़ियां | Fire breaks out in an under-construction hospital in Nagpur | Patrika News
विविध भारत

नागपुर के निर्माणाधीन अस्पताल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

इस हादसे में 20 लोगों के फंसे होने की जानकारी है।

Jan 09, 2019 / 04:36 pm

Kapil Tiwari

Nagpur Fire

Nagpur Fire

मुंबई। महाराष्ट्र के शहरों में आग की घटनाएं होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को नागपुर के एक निर्माणाधीन अस्पताल में भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 20 लोगों के फंसे होने की खबर है। नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में आग लगी है।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अभी तक इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

शॉट सर्किट की वजह से लगी है आग

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के अधिकारियों को आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि पूरी इमारत कांच की है। वहीं आग लगने की घटना की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1082941874401435648?ref_src=twsrc%5Etfw
सिलीगुड़ी की बस्ती में भी लगी भीषण आग

वहीं दूसरी तरफ बुधवार को ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी एक बस्ती में आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ESIC अस्पताल में आग लगने से झुलस गए थे 8 लोग

हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। सूचना के मुताबिक आग में 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 142 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।
https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Miscellenous India / नागपुर के निर्माणाधीन अस्पताल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल विभाग की 10 गाड़ियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो