विविध भारत

Fodder Scam : लालू की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई आज

 

दुमका कोषागार से करोड़ों की निकासी से जुड़ा है मामला।
लालू को चारा घोटाले के पांच में से चार में जमानत मिल चुकी है।

नई दिल्लीNov 27, 2020 / 08:34 am

Dhirendra

RJD Supremo Lalu Prasad Yadav (File Photo)

नई दिल्ली। बिहार में चुनाव समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का गठन भी हो चुका है, लेकिन राजनीति आज भी वहां चरम पर है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। इसकी वजह भी साफ है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई है। इस बात की संभावना है कि लालू यादव को आज जमानत मिल जाए। जमानत याचिका दुमका कोषागार से करोड़ों रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है।
Bihar Assembly Election: झारखंड हाईकोर्ट से लालू प्रसाद यादव को जमानत, अभी जेल में ही रहेंगे

लालू को आज मिल सकती है जमानत

बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी। लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। उन्हें चारा घोटाला के पांच में से चार में जमानत मिल चुकी है। अगर लालू यादव को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए के अवैध निकासी के मामले में शुक्रवार को बेल मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Home / Miscellenous India / Fodder Scam : लालू की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.