scriptदिल्ली में ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है वायु की गुणवत्ता, 48 घंटों तक स्थिति पर रखी जाएगी नजर | Foggy Tuesday Morning in Delhi NCR, Air Quality recorded in 'Severe' | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है वायु की गुणवत्ता, 48 घंटों तक स्थिति पर रखी जाएगी नजर

स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए लोग तरस गए हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

Dec 11, 2018 / 01:33 pm

Saif Ur Rehman

Delhi

दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, सरकार कर रही है कृत्रिम बारिश विकल्प पर विचार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए लोग तरस गए हैं। वहीं मंगलवार सुबह कोहरा भी छाया रहा। इसके साथ वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य 8.8 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बिगड़ी है। दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 रहा, जबकि सोमवार शाम 4 बजे यह 403 दर्ज हुआ था। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबबह धुंध और हल्का कोहरा छाया रहा। दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा, हालांकि, बाद में आंशिक बदली छाने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की भी संभावना है।” सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, एक दिन पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि सूचकांक शून्य से 50 तक होने पर हवा को ‘अच्छा’, 51 से 100 होने पर ’संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 से ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया।
2019 लोकसभा चुनाव पर क्या होगा 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव?

उठाए जाएंगे सख्त कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरेलाल ने जानकारी दी कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और अगर गंभीर स्थिति 48 घंटे तक जारी रहती है तब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना लागू की जाएगी

Home / Miscellenous India / दिल्ली में ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है वायु की गुणवत्ता, 48 घंटों तक स्थिति पर रखी जाएगी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो