scriptबड़ा फैसला: आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों के आयात पर रोक के आदेश, नहीं बिकेगी स्कॉच? | Foreign goods may soon be off shelves of military shops | Patrika News
विविध भारत

बड़ा फैसला: आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों के आयात पर रोक के आदेश, नहीं बिकेगी स्कॉच?

मिलिट्री शॉप्स ( Military Shops ) को लेकर भारत का बड़ा फैसला
आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों के आयात पर रोक के आदेश

Oct 24, 2020 / 01:08 pm

Kaushlendra Pathak

Foreign goods may soon be off shelves of military shops

आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों के आयात पर रोक के आदेश

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारत ने आर्मी कैंटीन ( Military Shops) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 4,000 मिलिट्री शॉप्स को आयातित सामान खरीदन से रोकने के लिए एक आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से डायजियो और पेरनोड रिकार्ड जैसी शराब कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है।
आयात पर रोक

भारत की डिफेंस कैंटीन शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों को सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कम कीमतों पर बेचती है। 2 बिलियन डॉलर से अधिक की वार्षिक बिक्री के साथ ये भारत में सबसे बड़ी रिटेल चेन है। अक्टूबर 19 को रायटर्स द्वारा समीक्षा की गई रक्षा मंत्रालय के आंतरिक आदेश में कहा गया है कि भविष्य में प्रत्यक्ष आयातित वस्तुओं की खरीद नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इस मुद्दे पर मई और जुलाई में सेना, वायु सेना और नौसेना के साथ चर्चा की गई थी और इसका उद्देश्य घरेलू सामानों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान का समर्थन करना था। हालांकि, इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
डिफेंस कैंटिन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

आईडीएसए के अनुसार रक्षा दुकानों में कुल बिक्री मूल्य का लगभग 6-7 प्रतिशत आयात होता है। चीनी उत्पाद जैसे डायपर, वैक्यूम क्लीनर, हैंडबैग और लैपटॉप इसके थोक खाते हैं। रॉयटर्स ने जून में बताया कि पेरनोड और डियाजियो ने ऐसे सरकारी स्टोरों से अपने आयातित ब्रांडों के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया था। रक्षा दुकानों पर आयातित शराब की बिक्री वार्षिक बिक्री में 17 मिलियन डॉलर उत्पन्न करती है। सरकार के इस फैसले से निगेटिव संकेत जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने हाल के महीनों में सीमा संघर्ष के बाद चीनी व्यवसायों और निवेशों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए हैं, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई।

Home / Miscellenous India / बड़ा फैसला: आर्मी कैंटीनों में विदेशी सामानों के आयात पर रोक के आदेश, नहीं बिकेगी स्कॉच?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो