scriptपूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी: हर समुदाय के अपने नियम, किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं | Former DEputy president Hamid Ansari talks on various topics | Patrika News
विविध भारत

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी: हर समुदाय के अपने नियम, किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं

शरिया कोर्ट पर हामिद अंसारी ने कहा कि हमारे देश का कानून मानता है कि प्रत्येक समुदाय के पास अपने नियम हो सकते हैं। भारत में व्यक्तिगत कानून में शामिल हैं चाहे वह विवाह हो तलाक, और चाहे गोद लेने और विरासत के नियम।

नई दिल्लीJul 12, 2018 / 03:12 pm

Siddharth Priyadarshi

hamid ansari

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी: हर समुदाय के अपने नियम, किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कई मुद्दों पर मीडिया से विशेष बातचीत की। अंसारी ने शशि थरूर के बयान से लेकर मोब लिंचिंग जैसी कई घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कानूनी व्यवस्था के साथ लोग सामाजिक प्रथाओं को एक साथ मिलकार देश को भ्रमित कर रहे हैं।
पीएम मोदी: भारत के समृद्ध इतिहास पर गर्व करना हर नागरिक का कर्तव्य

शरिया कोर्ट पर क्या कहा पूर्व उपराष्ट्रपति ने

शरिया कोर्ट पर हामिद अंसारी ने कहा कि हमारे देश का कानून मानता है कि प्रत्येक समुदाय के पास अपने नियम हो सकते हैं। भारत में व्यक्तिगत कानून में शामिल हैं चाहे वह विवाह हो तलाक, और चाहे गोद लेने और विरासत के नियम। प्रत्येक समुदाय को अपने निजी कानून का अभ्यास करने का अधिकार है।
शशि थरूर पर क्या बोले अंसारी

पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शशि थरूर के बयान का समर्थन किया है। पूर्व उप राष्ट्रपति ने टवीट उनके बयान पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक उन्होंने थरूर का बयान तो नहीं पढ़ा लेकिन वह एक बुद्धिजीवी व्यक्ति हैं और उनका जो विचार है वह ठीक ही होगा। आपको बता दें कि बुधवार को तिरूवनंतपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा था कि 2019 में अगर भाजपा सत्ता में आती है तो देश हिन्दू पाकिस्तान में तब्दील हो जाएगा।
मॉब लिंचिंग पर क्या बोले अंसारी

मॉब लिंचिंग के बारे में पूछे जाने पर हामिद अंसारी ने कहा कि मुझे लगता है कि सार्वजनिक प्रतिक्रिया यह सब काम कराती है। लेकिन किसी को भी अपने हाथों में कानून लेने का अधिकार नहीं है। इस देश में एक कानून है। सबको उसका सम्मान करना चाहिए।
कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाएगा पाकिस्तान, देगा जवाब

ट्विटर में शामिल होने का इरादा नहीं

ट्विटर में शामिल होने के सवाल पर हामिद अंसरी ने कहा कि ‘मेरे पास ट्विटर में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। प्रौद्योगिकी के मामले में मैं अभी भी 20 वीं शताब्दी में हूं। मेरे पास एक कंप्यूटर और किताबें हैं, मैं उससे बहुत खुश हूं: पूर्व उपाध्यक्ष हामिद अंसारी से पूछा जा रहा है कि क्या वह भविष्य में ट्विटर में शामिल होंगे।”

Home / Miscellenous India / पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी: हर समुदाय के अपने नियम, किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो